जातीय गणना पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने कहा कि "आज हम जातीय गणना की बात करते हैं तो एनडीए वाले कहते हैं यह बांटने वाले हैं. यह जात में लड़वाना चाहते हैं. ये लोग सरनेम लगाते हैं मिश्रा, यादव, सिंह, कोई श्रीवास्तव लिखते हैं, कोई कुशवाहा लिखते हैं. यह क्या लालू और तेजस्वी या फिर राष्ट्रीय जनता दल ने बनाया. पहले से बांटने का काम किसने किया. किसने यादव बनाया किसने, मुसलमान बनाया, किसने कुशवाहा बनाया. हम लोग बात करते हैं चाहे सिंह हो, श्रीवास्तव हो, यादव हो चाहे सवर्ण हो या पिछड़े जाति के हों, अति पिछड़े जाति के हों, दलित हों, आज उनकी स्थिति क्या है. यह पता करो. इसलिए हम जाति आधारित गणना की बात कर रहे हैं."
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि 9वीं अनुसूची में आरक्षण को केंद्र सरकार क्यों नहीं डाल रही है. तेजस्वी यादव ने जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब विशेष राज्य का दर्जा केंद्र ने कह दिया कि हम नहीं देंगे तो जेडीयू के लोग ताली बजा रहे थे. पूछिए उनसे की विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः 'सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा', लैंड सर्वे पर बोले RCP सिंह- नीतीश कुमार पहले करें ये काम