(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेजस्वी ने CM और डिप्टी CM के आवास का घेराव करने की दी चेतावनी, जानें- क्या है पूरा मामला?
विधानसभा का बजट सत्र छोटा किए जाने के सुझाव से नाराज तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो विपक्ष विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेगा. साथ ही विपक्ष के नेता सीएम और डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करेंगे.
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को घोषणा की, कि अगर कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सदन की कार्यवाही में कटौती की गई तो विपक्ष सत्र का बहिष्कार करेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके उप-मुख्यमंत्रियों के आवास का घेराव करेगा. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), भाकपा और माकपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की है.
विधानसभा अध्यक्ष ने दिया ये सुझाव
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, “हमने कल विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. उन्होंने सुझाव दिया कि आम तौर पर मार्च में होने वाले बजट सत्र को पहले किया जा सकता है और अक्सर लगभग एक महीने तक चलने वाली कार्यवाही को कुछ दिनों में ही समेटा जा सकता है.” तेजस्वी ने बताया, “उनके द्वारा इसकी वजह मार्च में संभावित कोविड-19 टीकाकरण अभियान बताई गई.”कोरोना काल में क्यूं कराया गया चुनाव ?
इसी सुझाव से नाराज तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनाव उस वक्त हुए जब महामारी चरम पर थी. रैली में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह जुटने की इजाजत दी गई. लेकिन अब वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि महामारी की वजह से सदन के महज 243 सदस्य इकट्ठा नहीं हो सकते. वो टीकाकरण की बात कर रहे हैं. क्या वे इसके शुरू होने की कोई संभावित तारीख बता सकते हैं?
तेजस्वी ने पूछा, “क्या विधाानसभा अध्यक्ष को दूर-दूर तक इस बात का कोई अंदेशा है कि बिहार को टीके की कितनी खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी?”
नीतीश कुमार पर लगाया आरोप
पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर सत्र की अवधि घटाने का प्रस्ताव नीतीश कुमार सरकार की निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सामना करने से बचने की साजिश है और वह नौकरशाही के मनगढंत रवैये के मुद्दे को लेकर भी चिंतित हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान बीते एक साल में महामारी की वजह से प्रदेश में विधायी काम के प्रभावित होने को रेखांकित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर आगामी सत्र को छोटा किया जाता है तो हम उसका बहिष्कार करेंगे और मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ें -
भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- बचा लें अपनी पार्टी, मकर संक्रांति के बाद.... ASI की मूंछ के फैन बन गए DIG मनु महाराज, जमकर की तारीफ, फिर दिया इनाम