बिहार-तेजस्वी के जन्मदिन पर समर्थकों ने घर के बाहर से गीत गाकर अपने नेता को दी बधाई
राबड़ी आवास के बाहर तेजस्वी के आईपीएल दौर की तस्वीर हाथों में लिए झुंड में गीत गा कर अपने नेता को बर्थ डे विश करते नजर आए
![बिहार-तेजस्वी के जन्मदिन पर समर्थकों ने घर के बाहर से गीत गाकर अपने नेता को दी बधाई Bihar: Tejaswi supporters greeting their leader with birthday song outside rabdi devi residence ann बिहार-तेजस्वी के जन्मदिन पर समर्थकों ने घर के बाहर से गीत गाकर अपने नेता को दी बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/09175222/9-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. तेजस्वी अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसको लेकर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार के इस युवा राजनेता के जन्मदिन पर उनको बधाई देने का नया अंदाज समर्थकों ने कुछ ऐसा ढूंढा कि राबड़ी आवास के बाहर तेजस्वी के आईपीएल दौर की तस्वीर हाथों में लिए झुंड में गीत गा कर अपने नेता को बर्थ डे विश करते नजर आए. तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन की शुरुआत अपने परिवार की मौजूदगी में आधी रात को बर्थ डे केक काट कर किया.भाई तेजस्वी के जन्मदिन पर उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर उनको बधाई दी है तो समर्थकों ने भी केक काट कर मनाया अपने चहेते नेता का जन्मदिन.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)