RJD Leader Madhu Manjari Attack On BJP: बिहार में तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर राजनीति गर्म है. इस बीच आरजेडी नेत्री और प्रवक्ता मधु मंजरी ने कहा है कि बीजेपी के नेता डिप्टी सीएम छठी पास हैं और और उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं. तेजस्वी यादव पर सवाल उठा रहे हैं. नेताओं की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल निराधार हैं. नेता विरोधी दल के तेजस्वी यादव हमारे ही नहीं बल्कि सूबे के रोल मॉडल हैं
तेजस्वी यादव की तारीफ में क्या कहा?
मधु मंजरी ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को पूरे बिहार ने देखा और महसूस किया है और अब जो लोग यानी बीजेपी वाले तेजस्वी यादव को नवीं फेल बता रहे हैं, वो पहले अपने गिरेबान में देखे की उनके डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुद छठी पास है और डिप्टी सीएम बने हुए हैं. हमारे नेता एक बेहतर क्रिकेटर थे और सचिन तेंदुलकर से तो कोई शक्षिणक योग्यता नहीं पूछता है.
दरअसल एनडीए के प्रत्याशी विधान परिषद तिरहुत क्षेत्र के जेडीयू के अभिषेक झा ने हाल में ही कहा था कि जो खुद नवीं फेल हो, वो स्नातक लोगों का क्या प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके बाद आरजेडी ने एनडीए नेताओं पर पलटवार किया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुद छठी पास हैं, उनसे कोई नहीं सवाल पूछता है. बीजेपी और एनडीए के लोग बेवजह बात को तूल देते हैं.
'क्रिकेटर को शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं'
तेजस्वी यादव एक बेहतर क्रिकेटर है और क्रिकेटर को कोई शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती. क्या सचिन तेंदुलकर से कोई उनकी शैक्षिण योगता पर सवाल उठाता है. आरजेडी नेत्री और लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती को तो अवार्ड भी मिला है, क्या इस पर भी यह लोग सवाल उठाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'दो बार तरस खाकर कल्याण कर दिया अब नहीं', यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला