हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से बुधवार को जांच के लिए आई टीम को मामले की सच्चाई बताने पर मुखिया पति और गुंडों द्वारा ग्रामीणों को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के चकुंदा मिल्की पंचायत का है. मिली जानकारी अनुसार पंचायत में मनरेगा योजना के तहत योजनाओं को पूर्ण में भारी अनिमितता और घोटाले को लेकर पटना हाई कोर्ट में रिट दायर किया गया था.
ऐसे में मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने ग्रामीण विकास विभाग से रिपोर्ट मांगी थी. कोर्ट के आदेश पर ग्रामीण विकास विभाग की 5 अधिकारियों की जांच टीम पंचायत में चल रहे योजनाओं और उसमें हुए घोटालों की जांच के लिए पहुंची थी. जांच टीम ने गांव में घूम-घूमकर योजनाओं की जानकारी लेनी शुरू की तो ग्रामीणों ने घोटाले की परतें खोलनी शुरू कर दी.
पोल खुलती देख जांच टीम के साथ मौजूद स्थानीय मुखिया के पति और उनके गुर्गे भड़क गए और जांच टीम के सामने ही बयान देने वाले ग्रामीण की पिटाई शुरू कर दी. हंगामे और मारपीट के बीच जांच टीम के अधिकारी फ़ाइल लेकर मौके से वापस लौट गए. हालांकि इस पूरी घटना को एक ग्रामीण ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया.
इधर, बात इतने पर खत्म नहीं हुई, जांच टीम के जाते ही मुखिया के पति और उसके गुर्गों ने घोटालों को लेकर जांच टीम के सामने ब्यान देने वाले ग्रामीण के घर पर धावा बोल दिया और पुरे परिवार की पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में महिलाओं सहित कई लोग घायल हैं. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची घायलों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना के संबंध में हाजीपुर नगर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच टीम को सच बताने की वजह से मुखिया पति और उनके गुंडों द्वारा एक परिवार की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.