Gaya News: गया में 10वीं के छात्र का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों को हत्या की है आशंका
Gaya Murder: गया में एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Student Dead Body Found In Gaya: गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के राज स्कूल के छात्रावास के पास शुक्रवार (28 जून) को 16 वर्षीय 10वीं कक्षा के एक छात्र का शव पेड़ पर बेल्ट से लटका मिला है. शव की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना के बाद टिकारी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुटी है.
छात्र की हत्या की आशंका
मृतक छात्र की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के कयियाटांड़ गांव के थाने वाले शत्रुघ्न दास के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. छात्र के पिता शत्रुधन दास ने बताया कि वह टिकारी राज स्कूल के 10 वीं कक्षा में पढ़ता था. छावनी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. गुरुवार को कोचिंग से पढ़ाई कर शाम 6 बजे घर लौटा था और फिर बाहर निकल गया. जिसके बाद देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे.
बेल्ट के सहारे पेड़ से लटका था शव
शुक्रवार को स्कूल के छात्रावास के समीप एक सुखे पेड़ पर बेल्ट के सहारे रौशन का शव लटका मिला. घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने गया–टिकारी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के पिता ने छात्र की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को लटका दिया गया है.
वहीं, टिकारी थाना पुलिस के द्वारा काफी समझाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया. जहां पर शव लटका मिला है वहां शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस जांच के क्रम में छात्रावास के एक कमरे के पास से मृतक छात्र रौशन का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उस दौरान मोबाइल फोन पर गाना बज रहा था. साथ ही उस जगह पर खून के कई निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: फतुहा में व्यवसायी को रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे फेंका, PMCH में हुई मौत