बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
CM Nitish Kumar: बिजली गिरने से बिहार में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
![बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान Bihar ten people died due to lightning in many district CM Nitish Kumar announced compensation बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/0cc2f86e4d6d7edb4c4117ecadeb72b21714045320598169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
People Died Due To Lightning In Bihar: बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली ने कहर बरसाया है. बिजली गिरने से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार (07 जुलाई) को यह जानकारी दी है. सीएम कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नालंदा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
सीएम ने व्यक्त की संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह किया है. दरअसल बिहार में पिछले कुछ हफ्तों में बारिश और आंधी-तूफान आ रहे हैं, जहां बिजली गिरने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है.
वज्रपात से नालंदा में 2, वैशाली में 1, भागलपुर में 1, सहरसा में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, जमुई में 1, भोजपुर में 1 एवं गोपालगंज में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। लोगों से अपील…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 7, 2024
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)