Bihar News: छठ के बाद परदेस लौट रहे लोगों को नहीं करनी है चिंता, पटना जंक्शन पर किशोर कुणाल ने कर दिया बड़ा काम
Kishore Kunal: महावीर मंदिर की देख रेख में हर दिन 10 हजार पैकेट अल्पाहार तैयार कर पटना जंक्शन पर रेलयात्रियों के बीच वितरित किया जाएगा. ये सुविधा छठ के बाद लौट रहे लोगों को दी जाएगी.
Food Packets Distribute At Patna Junction: बिहार में छठ महापर्व संपन्न करके दूसरे प्रदेशों में अपने काम पर लौट रहे बिहारियों को महावीर मंदिर न्यास ने बड़ी सुविधा दी है. न्यास की ओर से अल्पाहार का पैकेट निःशुल्क दिया जाएगा. शनिवार 9 नवंबर से पटना जंक्शन पर यह सेवा शुरू हो जाएगी. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं, जो अब वापस लौट रहे हैं. ऐसे यात्रियों को बंद डब्बे में अल्पाहार का वितरण किया जाएगा.
छठ महापर्व के बाद कल से लौटेंगे लोग
किशोर कुणाल ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर हर वर्ष बिहार के विभिन्न स्थानों पर अपने पैतृक स्थान आते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. छठ महापर्व संपन्न होते ही ऐसे लाखों बिहारी अपने-अपने काम पर लौटना प्रारंभ करते हैं. शनिवार 9 नवंबर से पटना जंक्शन पर ऐसे बिहारियों की लौटती भीड़ शुरू होने की संभावना है. महावीर मंदिर की ओर से ऐसे लोगों के लिए अल्पाहार का पैकेट मुहैया कराया जाएगा.
महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री की देखरेख में प्रतिदिन 10 हजार पैकेट अल्पाहार तैयार कर पटना जंक्शन पर ऐसे रेलयात्रियों के बीच वितरित किया जाएगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि प्रत्येक पैकेट में सत्तू भरी दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा दिया जाएगा. बंद डब्बे में अल्पाहार का वितरण किया जाएगा. पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर रेल अधिकारियों और रेलकर्मियों के सहयोग से यह वितरण किया जाएगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मुख्य रूप से सामान्य श्रेणी और स्लीपर क्लास के यात्रियों को अल्पाहार का पैकेट दिया जाएगा.
निःशुल्क बांटे जाएंगे अल्पाहार के पैकेट
बता दें कि शनिवार से शुरू होकर अगले कुछ दिनों तक भीड़ को देखते हुए महावीर मंदिर की ओर से अल्पाहार के पैकेट निःशुल्क बांटे जाएंगे. अनुमानित रूप से लगभग 50 हजार या उससे अधिक बिहारियों के बीच अल्पाहार के पैकेट का वितरण किया जाना है, पिछले वर्ष भी छठ महापर्व के ठीक बाद महावीर मंदिर की ओर से पटना जंक्शन पर नाश्ते के पैकेट निःशुल्क बांटे गए थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर BJP-JDU में फाड़, तकरार के बीच RJD ने कह दिया- 'तेजस्वी से जुड़ेंगे'