Bihar Terror Module 2047: BJP सांसद राकेश सिन्हा ने पटना SSP और JDU को लेकर कह दी बड़ी बात, जो लोग...
BJP MP Rakesh Sinha Reaction on JDU and SSP Manavjit Singh Dhillon: राकेश सिन्हा ने कहा कि पटना एसएसपी ने सोची समझी रणनीति के तहत पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस से की है.
पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में जिस टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ उसको लेकर बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने शनिवार को जेडीयू (JDU) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon)पर हमला बोला. राकेश सिन्हा ने कहा कि पकड़े गए लोग पीएफआई (PFI) के थे. टारगेट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) थे. 11 जुलाई की घटना है. 12 जुलाई को पीएम मोदी पटना आए थे.
राकेश सिन्हा ने कहा कि 2013 में गांधी मैदान में हुए रैली में भी नरेंद्र मोदी को टारगेट किया गया था. बम धमाके हुए थे. उन्होंने जेडीयू और पटना के एसएसपी को लेकर कहा कि जो लोग पीएफआई का बचाव कर रहे हैं वह लोग हिंदुस्तान को संकट में डालना चाह रहे हैं. कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए जिस नेता और जिस पार्टी ने भी पीएफआई को वैधानिकता देने का काम किया है मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं कि बिहार की जनता ऐसे नेताओं, पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.
यह भी पढ़ें- Bettiah Bank of Baroda Robbery: बेतिया में बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 लाख की लूट, हथियार के बल पर बनाया था बंधक
क्या पीएम मोदी पीएफआई की कार्यशैली के प्रोडक्ट?
पटना एसएसपी को लेकर राकेश सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सोची समझी रणनीति के तहत पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस से की है. एसएसपी ने पीएफआई का बचाव किया है. पीएफआई को सम्मान दिया. एसएसपी पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गलत संदेश जा रहा. एसएसपी को आरएसएस की कार्यशैली नहीं पता तो क्या देश के पीएम मोदी पीएफआई की कार्यशैली के प्रोडक्ट हैं? एसएसपी माफी मांगें. वह एसएसपी के लायक नहीं हैं.
राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि जिस तरह से बिहार में पीएफआई की जड़ें बन रही हैं यह चिंता का विषय है. बिहार सरकार (Bihar Government) सख्त कार्रवाई करे. ढीला रवैया कहीं न कहीं देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने जैसा होगा. जगह-जगह पीएफआई अपना मॉड्यूल्स तैयार कर रहा है जो जनभावना है और बिहार पुलिस की जांच में जो तथ्य आ रहा उससे दिख रहा कि पीएफआई बड़ा खतरा है. इस पर बैन लगे.