पटनाः फुलवारी शरीफ मामले में मरगूब अहमद दानिश की गिरफ्तारी के बाद तेजी से जांच हो रही है. इस मामले में अब आगे जांच के लिए आईबी, एनआईए, रॉ की टीम पटना आई है. सूत्रों के अनुसार एक घंटे तक बिहार एटीएस (Bihar ATS) साथ बैठक की है. इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल थे. इस दौरान संयुक्त टीम ने व्हाट्सएप चैट सहित, सोशल मीडिया पर मरगूब अहमद दानिश द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को भी देखा गया. मरगूब अहमद दानिश के आईएसआई कनेक्शन की पड़ताल शुरू हो गई है.


बताया जा रहा है कि मरगूब अहमद अंसारी के हर डिटेल्स को राष्ट्रीय जांच एजेंसियों से साझा किया गया है. मरगूब अहमद दानिश के केस को एनआईए टेक ओवर कर सकती है. साथी ही पीएफआई मामले की जांच भी एनआईए कर सकती है. तीनों राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ हुई बिहार एटीएस की टीम की बैठक को गुप्त रखा गया था. जितने लोगों का नाम आया है सबकी कुंडली खंगाली जा रही है.


यह भी पढ़ें- Alert: कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों की नजर, IB अलर्ट के बाद बाबाधाम जाने वाले मार्ग की बढ़ाई गई सुरक्षा


अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ?    


बता दें कि फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार अतहर परवेज, अरमान मलिक पुलिस रिमांड पर हैं. यह लोग पीएफआई से जुड़े हुए हैं. अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पटना समेत 13 से अधिक जिलों में पीएफआई के दफ्तर चल रहे थे. इन कार्यालयों में शारीरिक शिक्षा के नाम पर बेरोजगार और अशिक्षित युवाओं को लाठी-डंडे, अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण दिया जाता था. ट्रेनर दूसरे राज्यों से आते थे. इस कांड में कुल 26 लोग नामजद आरोपित हैं. पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. 


कई जिलों में हो रही है छापेमारी


इस मामले में पुलिस की आठ टीमें पटना समेत 11 जिलों में छापेमारी कर चुकी है. हालांकि नामजद आरोपितों में ज्यादातर नहीं पकड़े गए हैं. शक के आधार पर चार संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है. फिलहाल अब इस मामले में तेजी से जांच शुरू हो गई है और राष्ट्रीय एजेंसियां भी आ गई हैं.


यह भी पढ़ें- Video: तेजस्वी यादव ने अपनी फिटनेस पर शुरू किया काम, प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी वजन कम करने की सलाह