बिहार: समस्तीपुर में अपराधियों का आतंक, दीवाली की रात घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत, 3 घायल
गोलीबारी की इस घटना में 60 वर्षीय महिला हिलिया देवी और 8 वर्षीय बच्चे अस्मित की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो हैं. घायलों में खुशबी कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में दीवाली की रात अपराधियों ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए घर में घुसकर कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना जिले के दलसिंहसराय के नवादा पंचायत के आइबी रोड की है.
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को दीपावली की देर शाम लोग जब अपने घरों में दीप जलाने और पूजा पाठ में लगे थे. उसी वक्त जिले के नवादा पंचायत के आइबी रोड स्थित सुमित कुमार राय के घर दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया.
गोलीबारी की इस घटना में 60 वर्षीय महिला हिलिया देवी और 8 वर्षीय बच्चे अस्मित की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो हैं. घायलों में खुशबी कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं, पूजा कुमारी और उसके पति राकेश कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे है. घटना के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि लूटपाट के दौरान यह घटना हुई है.
यह भी पढ़ें-
NDA की बैठक से पहले आज 11 बजे JDU विधायक दल की होगी बैठक, नीतीश कुमार को चुना जाएगा नेता बिहार: नीतीश कुमार आज चुने जाएंगे एनडीए के नेता, बीजेपी विधायक दल की भी होगी बैठक