Bihar TET Updates: बिहार में जारी रहेगा TET, शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस पत्र को पढ़ लें, दूर कर लें सारा भ्रम
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग के फैसले को समझने में गलती हुई है. निर्णय लिया गया है सातवें चरण की बहाली तक टीईटी नहीं होगी. वर्तमान परिस्थिति में इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
![Bihar TET Updates: बिहार में जारी रहेगा TET, शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस पत्र को पढ़ लें, दूर कर लें सारा भ्रम Bihar TET Updates: TET will continue in Bihar read this letter issued by the Education Department Said Vijay Kumar Chaudhary ann Bihar TET Updates: बिहार में जारी रहेगा TET, शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस पत्र को पढ़ लें, दूर कर लें सारा भ्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/65f81f71225e136fa8c5f2176ad949a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Teacher Eligibility Test: अगर आपके मन में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) को लेकर भ्रम है तो उसे दूर कर लें. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में विभाग में एक निर्णय हुआ था जिसकी रिपोर्टिंग गलत हुई है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. राज्य सरकार (State Government) राज्य स्तर पर कराई जाने वाली परीक्षा पर रोक नहीं लगाई है.
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग के फैसले को समझने में गलती हुई है. सातवें चरण की शिक्षक बहाली को जल्द ही पूरा किया जाएगा. यदि नई टीईटी (TET) परीक्षा ली गई गई तो शिक्षकों की नियुक्ति में देरी होगी. इसलिए यह निर्णय लिया गया है सातवें चरण की बहाली तक टीईटी नहीं होगी. वर्तमान परिस्थिति में इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News: एक बेटा ऐसा भी! पिता का निधन हुआ तो नहीं कराया भोज, उन पैसों से लोगों के लिए बनवा दिया पुल
जारी किए गए पत्र में क्या लिखा है?
शिक्षा विभाग द्वारा पत्र में कहा गया है कि सरकार छठे चरण की नियुक्ति को तत्काल पूरा कर अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहती है. राज्य सरकार के द्वारा पात्रता परीक्षा अभी आयोजित करने से अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रभावित होगी और उसमें और विलंब होगा. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अभी इस परीक्षा को स्थगित रखने का फैसला किया है.
पूर्व की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र भी अगले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया गया है कि अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने तक उपलब्ध रिक्तियों और पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की समीक्षा कर राज्य सरकार आवश्यकता अनुसार पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी. भविष्य में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा पर रोक की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेटा बोला- पापा शाम से ही गाली-गलौज कर रहे थे, मम्मी दूध-रोटी खा रही थी, पिता जी आए और मां की हत्या कर दी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)