Youth Murder in Aurangabad: औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव में बुधवार (01 मई) की रात एक युवा व्यवसायी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले को लेकर शहर में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


कपड़े की दुकान चलाता था युवक
मृत युवा व्यवसायी की पहचान शहर के सब्जी मंडी के पास स्थित शेख फारूकी मुहल्ला निवासी मो. आजाद के 26 वर्षीय पुत्र मो. कासिफ उर्फ बिट्टू के रूप में की गई है, जबकि गोलीबारी की घटना में घायल हुए युवक की पहचान नवाडीह निवासी 28 वर्षीय मो. इरफान उर्फ हुसैनी और मो. सैयद इम्तियाज के 30 वर्षीय पुत्र मो. शब्बीर उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है. 


बताया जाता है कि कासिफ मदरसा मार्केट के ऊपर रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाता था. उसका कीमती मोबाइल गुम हो गया था. उसने अपने दोस्तों की मदद से उसका ट्रेस कर लिया. मोबाइल के ट्रेस होने पर उसका लोकेशन मुफस्सिल थाना के भरथौली शरीफ का निकाला. जानकारी मिलते ही कासिफ अपने कुछ दोस्तों के साथ भरथौली शरीफ चला गया और इस संबंध में पूछताछ करने लगा.


गांव में कुछ लोगों से हुआ विवाद  


इसी बीच कासिफ के साथ गांव में कुछ लोगों से विवाद हो गया और मारपीट की घटना घटी. इस मारपीट में कासिफ के सिर में गंभीर चोट आई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने ने दम तोड़ दिया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


इस संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मामला मोबाइल के गुम होने के बाद उसे प्राप्त करने से जुड़ा है. इस घटना में कासिफ के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि इसी से संबंधित मामले में गोलीबारी की घटना घटी है और इसके लिए नगर और मुफस्सिल थाने में दो अलग अलग प्राथमिकियां दर्ज की जा रही हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः Road Accident: आरा में बालू लदे वाहन ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौत के बााद ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका