पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 21 दिसंबर को विधान सभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के निर्देशों के अनुसार उन्होंने सभी विधायक प्रत्याशी जिला अध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव को हार के कारण और संगठन मजबूत करने वाले सुझाव को लिखित देने का निर्देश दिया है. रांची में पिता से मिलने के बाद बिहार प्रदेश राजद को उन्होंने बैठक का बाबत सभी को सूचना देने को कहा है उसके मुताबिक प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रधान सचिव आलोक मेहता की उपस्थिति में बैठक होगी.
बताते चलें कि बीते दिनों बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकाती की. इस दौरान तेजस्वी ने अपने पिता के स्वास्थ्य के हालचाल के बारे में जानकारी ली. पिता को देखकर तेजस्वी थोड़े भावुक भी हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार नहीं है और अब वो दिल्ली के डॉक्टरों को बुलाएंगे. वहीं मुलाकात के दौरान उन्होंने वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की. लालू यादव से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं.
राजद ने बिहार चुनाव में हार के बाद सभी उम्मीदवारों, जिलाअध्यक्षों और जिला महासचिवों की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में हार पर समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही, पार्टी मे वो रहकर नुकसान करने वाले कार्यकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए लिस्ट भी तैयार किया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होने जा रही राजद की यह पहली बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी. इसमें चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा तो होंगे ही किसान आंदोलन को लेकर कृषि कानून पर भी चर्चा होगी तथा अन्य मसलों पर भी सभी से राय ली जाएगी बैठक के लिए सबको लिखित रूप से अपनी राय लाने के लिए भी कहा गया है.
यह बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आयोजित होगी. राजद हर सीट का बारीकी से समीक्षा करेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करेंगें, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे ,साथ ही प्रधान महासचिव आलोक मेहता इस बैठक का संचालन करेंगे.