पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद 17वीं विधानसभा के पहले दिन के सत्र की कार्यवाही समाप्त हो गई है. विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होते हीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया पलटवार. तेजस्वी यादव ने सरकार को दिया अल्टीमेटम और कहा कि एक महीने के अंदर बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो हम सड़कों पर जन आंदोलन करेंगे.




तेजस्वी यादव ने कही ये बातें



नई सरकार के गठन के बाद विधान सभा के पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन कार्यवाही समाप्त होते हीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सबसे पहले सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने बदलाव के लिये मत दिया था. बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर वोट दिया, मुख्यमंत्री पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. देश ने देखा वो चोर दरवाज़े से सरकार में आये हैं.भ्रष्टाचार को नीतीश कुमार संरक्षण देते हैं. सरकार बनते उन्होने शिक्षा मंत्री बनाया उन पर पहले से हीं भ्रष्टाचार का आरोप था . उनसे इस्तीफा लेकर जिन्हें शिक्षा मंत्री बनाया उनकी पत्नी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा 15 साल में 60 बड़े घोटाले हुए हैं.भ्रष्टाचारियों का बचाव करना नीतीश कुमार की फितरत है.तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आईएएस अधिकारी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया है. तेजस्वी ने जेडीयू पर अटैक करते हुए कहा कि जेडीयू चोरी से सत्ता में आई है बिहार में नीतीश कुमार का दल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है राजद सबसे बड़ी पार्टी हो कर आई है.नीतीश कैबिनेट के दर्जनों मंत्री पर संगीन आरोप हैं. तेजस्वी ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार पर कहा कि क्या मेरे उप मुख्यमंत्री रहते कोई आरोप लगा...मामले को घुमाया जा रहा है. मैं मुख्यमंत्री को चैलेंज देता हूं कि मेरे उप मुख्यमंत्री रहने के दौरान मुझ पर कोई आरोप सिद्ध करें.