जहानाबाद: बिहार के मसौढ़ी प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का रविवार को गौरीचक थाना क्षेत्र के साहेब नगर से शव बरामद किया गया है. अपहृत अधिकारी का शव नदी किनारे जमीन के अंदर गड़ा हुआ बरामद किया गया है. शव के साथ ही पुलिस ने उसके पास मृतक अधिकारी का आई कार्ड बरामद किया है.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पीएमसीएच


फिलहाल, नदी किनारे से बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के पीएमसीएम भेज दिया है. इस संबंध में मसौढ़ी थानाध्यक्ष शुभम आर्य ने बताया कि दरधा नदी के पास साहेब नगर के समीप एक डेड बॉडी मिली है. डेड बॉडी के पास से जो आई कार्ड मिला है वह लापता अजय कुमार का ही है, लेकिन शव की सही पहचान पोस्टमार्टम और जांच के बाद हो पायेगी.


उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने गोलू नाम के युवक पर संदेह जताया है. पुलिस ने भी मृतक के मोबाइल का जो सीडीआर निकाला है, उसमें मृतक की गोलू से बातचीत का साक्ष्य पाया है. ऐसे में पुलिस घटना में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.


सोमवार से लापता थे अधिकारी


गौरतलब है कि मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित बीएओ अजय कुमार बीते सोमवार ड्यूटी जाने के लिए पटना के कंकड़बाग स्थित अपने घर से मसौढ़ी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घर से स्टेशन की ओर निकले थे. लेकिन ना ही वो कार्यालय पहुंचे थे और ना ही घर वापस लौटे थे.


परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप


इस मामले मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने पटना के कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी क्रम में रविवार को उसका शव बरामद किया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापवाही का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की.