मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मोतीपुर मोड़ के पास जैतपुर रोड की है. मिली जानकारी अनुसार देर रात बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बाया नदी में जा गिरी. कार में कुल छह लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया.


बारात में शामिल होकर लौट रहे थे सभी


दरअसल, देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव से बुधवार की शाम बारात सरैया थाना क्षेत्र के मुंगरौली गांव आई थी. शादी समारोह में शिरकत करने के बाद देर रात छह लोग मारुति 800 कार में सवार होकर वापस अपने घर लौटने लगे. इस दौरान ड्राइवर ने अचनाक कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में पलट गई.


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल


घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बारात से लौटने के दौरान यह घटना हुई. मृतकों में धरफरी गांव के जीतन कुमार और माधोपुर गांव के निकी शर्मा और राजन कुमार शामिल थे. सभी बारात में शामिल होने गए थे. फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं, आगे की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona Update: बिहार के इन जिलों में लगभग खत्म हुआ कोरोना, यहां देखें- अपने जिले का हाल


बिहार की बेटियों को नीतीश कुमार का एक और तोहफा, अब इस क्षेत्र में भी 33 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण