Bihar News: बाजार में घूमने की जिद कर रहा था बच्चा, मां ने किया मना तो उठा लिया ये खौफनाक कदम
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद पता चला कि बच्चा इसके पहले भी कई शरारती हकरतों को कर चुका है. फिलहाल बच्चे को घर लेकर जाने के लिए उसकी मां को सौंप दिया गया है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय का है, जहां दूसरी कक्षा का एक छात्र सिर्फ इसलिए स्कूल की पांच मंजिला इमारत पर चढ़ गया क्योंकि उसकी मां ने उसे बाजार नहीं घूमाया. इस बात से नाराज छात्र करीब आधे घंटे तक हॉस्टल की बाउंड्री से लटका रहा. पुलिस की मदद से हॉस्टल के शिक्षकों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर छात्र को सकुशल बचा लिया है. अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वजह से मां ने किया इंकार
स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव के रहने वाले इस बच्चे की मां और मौसी मंगलवार की शाम उससे मिलने हॉस्टल आईं थीं. बच्चे ने मां और अपनी मौसी से बाजार में घूमाने की जिद की, लेकिन दोनों ने यह कहकर मना कर दिया कि बाजार में घूमने के बहाने वो हॉस्टल से निकलेगा और घर भाग जाएगा. इससे नाराज बच्चे ने जिद की और हॉस्टल की छत से कूद जाने की धमकी दी. लेकिन मां और उसकी मौसी को लगा कि हमेशा की तरह वो जिद कर रहा है, वो ऐसा नहीं करेगा. लेकिन हॉस्टल से अभिभावकों के निकलते ही बच्चे ने यह कदम उठा लिया.
Bihar Politics: केसी त्यागी को JDU भेज सकती है राज्यसभा, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई है सीट
स्कूल की प्रिंसीपल ने छात्र को बचाने के लिए कोशिशें शुरू कर दीं और रेस्क्यू के लिए पुलिस को सूचना दी. नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची. तब तक छात्र को खिड़की के सहारे रेस्क्यू कर बचा लिया गया. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद पता चला कि बच्चा इसके पहले भी कई शरारती हकरतों को कर चुका है. फिलहाल बच्चे को घर लेकर जाने के लिए उसकी मां को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें -