बिहार: ऑरकेस्ट्रा देखने गए ठेकेदार की गोली लगने से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप है कि ऑरकेस्ट्रा के दौरान अचानक सिर्फ एक गोली चली, जो कॉन्ट्रैक्टर के सिर के आर पार कर गई और उनकी मौत हो गई. ऐसे में किसी ने उन्हें ही टारगेट कर गोली मारी है.
![बिहार: ऑरकेस्ट्रा देखने गए ठेकेदार की गोली लगने से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar: The contractor who went to see the orchestra was shot dead, the family feared murder ann बिहार: ऑरकेस्ट्रा देखने गए ठेकेदार की गोली लगने से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24152307/download_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में ऑरकेस्ट्रा के दौरान ठेकेदार की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना जिले के राघोपुर दियारा के जुड़ावनपुर की है. मिली जानकारी अनुसार जुड़ावनपुर के शिवनगर में ग्रामीणों ने पूजा के बाद देर रात ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया था. ऐसे में तीन दिन पहले दिल्ली से घर आए कॉन्ट्रैक्टर उमेश राय भी ऑरकेस्ट्रा देखने पहुंचे थे.
देर रात डीजे के तेज आवाज में मंच पर डांसर के नाच-गाने का दौर जारी था. लोग अपने मोबाइल से ऑरकेस्ट्रा का वीडियो बना रहे थे. तभी अचानक तेज धुनों के बीच फायरिंग की आवाज गूंजी. कुछ देर तक लोग अनजान दिखे, लेकिन तभी गोली लगी का शोर मचा जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गोली लगने से कॉन्ट्रैक्टर उमेश राय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो आर्केस्टा देख रहे लोगों के मोबाइल में कैद हो गया.
मिली जानकारी अनुसार मृतक उमेश राय दिल्ली के मधुविहार के रहने वाले थे, जो अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में तीन दिन पहले गांव पहुंचे थे. लेकिन ऑरकेस्ट्रा के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के परिजन पूरी घटना में हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि ऑरकेस्ट्रा के दौरान अचानक सिर्फ एक गोली चली, जो कॉन्ट्रैक्टर उमेश के सिर के आर पार कर गई और उनकी मौत हो गई. ऐसे में किसी ने उन्हें ही टारगेट कर गोली मारी है.
फिलहाल कॉन्ट्रैक्टर की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच जुट गई है. इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि ऑरकेस्ट्रा के दौरान गोली चलने से कॉन्ट्रैक्ट की मौत हुई है. घटना की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना टेस्ट कराने गए युवक की गार्ड्स ने पीट-पीटकर तोड़ी टांग, सेना बहाली परीक्षा में होना था शामिल शर्मनाक: मां की मौत के बाद अस्पताल की ओर से नहीं मिला एम्बुलेंस, मजबूरन ई-रिक्शा पर शव ले गया बेटाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)