(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: अपराधी ने घर से बुलाकर की वृद्ध की हत्या, फिर खेत में शव फेंक कर हो गया फरार
घटना की जानकारी पाकर विधायक सूर्यकांत पासवान भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को वृद्ध की घर से बुलाकर हत्या करने और शव को खेत में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की है, जहां शनिवार की सुबह खेत में शव मिलने की खबर से स्थानीय लोग सकते में आ गए. मृतक की पहचान राटन गांव निवासी सुरेश महतो के रूप में की गई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात मृतक के समधी के साथ आए एक व्यक्ति ने उनके साथ खाना पीना किया. फिर थोड़ी देर बाद शौच जाने की बात कह कर वह उन्हें घर से बुलाकर ले गया, जिसके बाद दोनों वापस नहीं आए. देर तक वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने दोनों की खोजबीन की, लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला.
इसी क्रम में आज सुबह सुरेश महतो का शव खेत से बरामद किया गया. मृतक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बखरी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना की जानकारी पाकर विधायक सूर्यकांत पासवान भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में आपराधिक घटानाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मद्यनिषेध विभाग ने जारी किया चौंकाने वाला आंकड़ा, तीन साल में जब्त की गयी लाखों लीटर शराब उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- एथनॉल उत्पादन में बिहार देश में बनेगा नंबर वन