कटिहारः बिहार के कटिहार जिले के फलका प्रखंड में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने फरार अपराधी को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वो उसे नहीं ढूंढ पाई. ऐसे में उन्हें बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल, रविवार को कटिहार जिले के फलका प्रखंड स्थित दुकान का दुकानदार किसी काम से बाहर गया था और दुकान की जिम्मेदारी बच्चे के  कंधों पर छोड़ कर गया था. इसी बात का फायदा उठाते हुए दो चोर शाहजहां और सियाराम वहां पहुंचे और दुकान के गल्ले में रखे पैसे लेकर भागने लगे.


लोगों ने की चोरों की पिटाई


इधर, जब दुकानदार ने हल्ला सुना तो वो अपनी दुकान की ओर दौड़ा, तो उसने दो चोरों को उसके दुकान का गल्ला (कैश काउंटर) लेकर भागते देखा. तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की और फिर थाने को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर, थाना ले आई.


कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे चोर


गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस दोनों चोरों को पेशी के लिए न्यायालय लेकर जा रही थी. इसी दौरान तो उनमें से एक चोर शाहजहां पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के संबंध में दुकानदार मुन्ना गुप्ता ने बताया कि वो दुकान पर बच्चे को बैठाकर, घर से कुछ सामान लेने गया था. इसी दौरान चोरों ने चोरी की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने पकड़ कर उनकी पिटाई की.


चोर के फरार होने की खबर से बेखबर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि दोनों अपराधी शाहजहां और सियाराम शर्मा जो पूर्णिया जिले के धमदाहा का रहने वाले हैं की गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि ग्रामीणों ने दोनों चोरों की पिटाई की है.


यह भी पढ़ें -


गंगा के ऊपर बन रहे पुल के संपर्क पथ पर लगा 'ग्रहण', जानें- क्या है पूरा मामला?


बिहारः अंतिम संस्कार के समय खुला शव का 'राज', बेटे ने कहा- ये तो मेरे पापा नहीं हैं