दारोगा ने 12 साल की बच्ची के साथ की ऐसी बर्बरता, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
चाइल्ड लाइन लायी गयी बच्ची ने बताया कि वो 2 साल से दारोगा बाबू के परिवार की प्रताड़ना का शिकार हो रही थी. लेकिन अब वो नितेश चौधरी के घर नहीं जाएगी. उसे अब अपने परिजनों का इंतजार है.
![दारोगा ने 12 साल की बच्ची के साथ की ऐसी बर्बरता, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश Bihar: The jailor committed such vandalism with a 12-year-old girl in purnia, knowing your senses will fly away ann दारोगा ने 12 साल की बच्ची के साथ की ऐसी बर्बरता, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14144945/purnia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में 12 साल की बच्ची के साथ बर्बरता का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़ कर आपका खून खौल जाएगा. मामला जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रजनी चौक का है, जहां सीआईडी में कार्यरत दारोगा नितेश चौधरी के घर दरभंगा की रहने वाली एक 12 वर्षीय बच्ची बीते 2 साल से काम करती थी.
काम करने वाली बच्ची के साथ आये दिन दारोगा बाबू और उसकी पत्नी मारपीट करते थे. लेकिन हद तब हो गयी जब बीते 3 दिन से उस बच्ची को लोहे के सरिया से पीटा गया. उसके जिस्म को गर्म लोहे से जलाया गया.
जान बचाकर भागी बच्ची
घटना के संबंध में बच्ची ने बताया कि किसी तरह अपनी जान बचाकर वह शनिवार को सुबह घर से भाग निकली. सुबह 6 बजे जब सब सो रहे थे, तब वो घर का दरवाजा खोल कर भागी और हटिया की राह ले ली. वहां उसकी मुलाकात किसी महीला से हुई, महिला को उसने अपनी आप बीती सुनाई. महिला ने उसे नास्ता कराया और चाइल्ड लाइन को सूचना दी.
चाइल्ड लाइन ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया
पूर्णिया चाइल्ड लाइन की सदस्य लवली सिंह ने बताया कि जैसे ही चाइल्ड लाइन को इस बात की सूचना मिली वो मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया और पूर्णिया चाइल्ड लाइन ले आए. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बच्ची ने सुनाई ज़ुल्म की दास्तान
चाइल्ड लाइन लायी गयी बच्ची ने बताया कि वो 2 साल से दारोगा बाबू के परिवार की प्रताड़ना का शिकार हो रही थी. उसके जिस्म पर गर्म लोहे से जलाने पर बने जख्म के निशान हैं. बहरहाल, चाइल्ड लाइन पहुंच कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही बच्ची को अपने घरवालों के इंतेजार है.
बच्ची का कहना है कि अब वो नितेश चौधरी के घर नहीं जाएगी. 2 साल पहले उसके घर से नितेश और उनकी पत्नी ने उसे अपने घर ले आए थे. बच्ची को अपने घर वालो का नम्बर पता नहीं है, जिस कारण उसे अभी तक चाइल्ड लाइन की कस्टडी में रखा गया. महिला थाना पुलिस भी मामले में संज्ञान ले रही है.
यह भी पढ़ें -
तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- हम पर टिका-टिप्पणी करने से चलती है उनकी राजनीति
डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान- RJD में प्रताड़ित जगदानंद सिंह का हम BJP में करेंगे स्वागतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)