सुपौल: बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है . फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक सहित एक महिला को भी इस घटना में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की मां का कहना है कि 7 अक्टूबर की रात साढ़े 9 बजे खाना खाने के बाद वो सोने चली गई और उनकी बेटी भी सोने चली गई.


इधर, रात करीब 12 बजे जब पीड़िता की मां बाहर शौच के लिए निकली तो बेटी को अपने कमरे में नहीं देखा. कुछ देर तक जब वह नहीं लौटी तो परेशान होकर पीड़िता की मां उसे आसपास के घरों में ढूंढने लगी. एक घंटे बाद पीड़िता के रोने की आवाज उसकी मां को सुनाई दी.


पीड़िता से पूछने पर उसने बताया कि आधी रात को कमरे में जाने के बाद जब वो सो रही थी तो पड़ोस की महिला ने उसके कमरे के दरवाजे के पास धीरे से आवाज देकर बुलाया और बाहर शौच जाने का बहाना कर उसे अपने साथ ले गई. इसके बाद घर से थोड़ी दूर जाने पर आरोपी युवक ब्रजमोहन कुमार ने हथियार के बल पर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया फिर उसे आधी रात सड़क पर ही छोड़ दिया.


फिलहाल पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना में साथ देने वाली महिला को भी पुलिस गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है. हालांकि जब इस संबंध में पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.