मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के महिला थाना में शनिवार की रात पूछताछ के लिए थाना लाए गए आरोपी ने महिला थाना प्रभारी पर चाकू से हमला कर दिया. थाना प्रभारी के शोर मचाने पर उन्हें बचाने आए मुख्यालय डीएसपी के दो बॉडीगार्ड पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. इस घटना में महिला थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती गया है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
दरअसल, कल शाम हाजीपुर के रहने वाले सोने लाल शाह ने महिला थाना में अपने दामाद के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि जिले के कल्याणी निवासी रंजीत से उन्होंने अपनी बेटी की शादी की है. लेकिन अब वह रोजाना उसके साथ मारपीट कर रहा है. शिकायत मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई.
पूछताछ के दौरान किया हमला
थाने में महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी उससे पूछताछ कर ही रही थी कि आरोपी रंजीत ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने पर मुख्यालय डीएसपी वैजनाथ प्रसाद के दो बॉडी गार्ड उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपी ने दोनों सिपाही पर भी हमला कर दिया. किसी तरह आरोपी को पकड़कर उससे चाकू छीना गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और नगर थानाध्यक्ष ने आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया.
सरकारी दफ्तर में काम करता था आरोपी
वहीं, आरोपी रंजीत ने स्वीकार किया है कि उसने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया है. उसने बताया कि वह मुजफ्फरपुर डीएम कार्यालय में किसी विभाग में क्लर्क के पोस्ट पर तैनात था, लेकिन शराब पीने की वजह से उसे निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद वह ठेले पर पिज़्जा-बर्गर बेच कर घर परिवार चला रहा था.
इधर, घटना के संबंध में महिला थाना प्रभारी ने नीरू कुमारी ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके साथ तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
एक प्यार ऐसा भी: 38 सालों से पहाड़ों पर पौधे लगा रहे सिकंदर, कहा- प्रकृति से है बेपनाह मोहब्बत
लालू यादव को किडनी दान करना चाहते हैं मोतिहारी के सुनील, वजह पूछने पर कहते हैं ये बात