बिहार: शादी सम्पन्न होते ही परीक्षा देने पहुंची नवविवाहिता, कॉलेज से लौटने के बाद घरवालों ने की विदाई
पहले ऋचा ने परीक्षा देने की बात अपने घरवालों को बताई थी. इसके बाद लड़की पक्ष वालों ने लड़का पक्ष वालों को भी इसकी जानकारी दी. ऋचा की पढ़ाई के प्रति लग्न और परीक्षा देने की ललक को देख सभी लोगों ने उसका साथ दिया.
गया: बिहार के गया के गया कॉलेज में मंगलवार को उस वक़्त सब हैरान हो गए जब दुल्हन के जोड़े में ऋचा परीक्षा देने पहुंची. मंगलवार की अहले सुबह शादी सम्पन्न होने के बाद ऋचा ससुराल जाने की बजाय पहले कॉलेज पहुंची और परीक्षा दी. इसके बाद घरवालों ने शाम को उसकी विदाई की. मामला गया के चांदचौरा मोहल्ले की है.
दरअसल, गया के चांदचौरा मोहल्ला निवासी राजीव कुमार की बेटी ऋचा कुमारी की शादी कल रात जहानाबाद जिले के अरवल के अशोक शर्मा के बेटे राजीव कुमार से हुई. इसके बाद सुबह लड़का और लड़की पक्ष के लोग विदाई की तैयारी में जुटे थे, तभी ऋचा जो बीए पार्ट थर्ड की छात्रा है और साइकोलॉजी से ऑनर्स कर रही है वो अपनी आखिरी विषय की परीक्षा देने के लिए दुल्हन की साड़ी में ही गया कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र जा पहुंची.
ऐसे में शादी और विदाई की रस्मों को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. बता दें कि पहले ऋचा ने परीक्षा देने की बात अपने घरवालों को बताई थी. इसके बाद लड़की पक्ष वालों ने लड़का पक्ष वालों को भी इसकी जानकारी दी. ऋचा की पढ़ाई के प्रति लग्न और परीक्षा देने की ललक को देख सभी लोगों ने उसका साथ दिया.
इस बीच दूल्हे राजा अपने ससुराल में ही दुल्हन का इंतेजार करते दिखे. परीक्षा देकर से वापस लौटने के बाद ऋचा को शाम को मायके वालों ने ससुराल के लिए विदा किया.
यह भी पढ़ें-
बिहार: भारत बंद से आम जनजीवन हुआ प्रभावित, जानें- पटना समेत अलग-अलग शहरों का हाल? बिहार: पूर्व मंत्री और RJD MLA समेत 50 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार