लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में रविवार दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. इन घटनाओं में एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना बड़हिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है, जहां अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है.
वहीं, दूसरी घटना जिले के किऊल थाना क्षेत्र खगोर ग्राम पंचायत के हकीमगंज की है, जहां बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक जख्मी है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की.
मृतक की पहचान जिले के खगौर गांव निवासी बालेश्वर यादव के बेटे विकास यादव के रूप में की गई है. मृतक समाजसेवी रामाकांत यादव हत्याकांड का इकलौता गवाह भी था. सूत्रों के अनुसार मृतक को आज कोर्ट में रामाकांत यादव की हत्या मामले में गवाही देनी थी.
इसी क्रम में बीती शाम को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. ऐसे में घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय शहर के विद्यापीठ चौक स्थित एनएच-80 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इधर, घटना के बाद एसपी, डीएसपी और पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. हालांकि, घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इधर, घटना की सूचना पाकर विधायक प्रह्लाद यादव मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाया. लेकिन, ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.