Bihar Politics: 'बिहार सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं', 2025 चुनाव को लेकर पुष्पम प्रिया का बड़ा ऐलान
Pushpam Priya Choudhary Announcement: पुष्पम प्रिया ने बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के नारे पर कहा कि जुमले से ही राजनीति होती है. एक पर एक जुमले दिए जा रहे हैं.
Pushpam Priya News: बिहार के बोधगया में शुक्रवार को पहुंची द प्लूरल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि वो 2025 के चुनाव की तैयारी कर रही हैं, इसलिए उपचुनाव में चुनाव नहीं लड़ीं. उन्होंने कहा कि इस बार 2025 के चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर लड़ेंगे. सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. बदलाव लाना पड़ेगा.
बदलाव के लिए यात्रा की शुरुआत की
पुष्पम प्रिया ने कहा कि बिहार के चुनाव के वक्त यहां पॉवर पॉलिटिक्स और तमाशा होता है. सीएम के पद के लिए हरेक नागरिक को अधिकार है. सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. आज बदलाव लाने की बात हो रही है. इसलिए यात्रा की शुरुआत की है. बिहार का कोई भी पद किसी की बपौती नहीं है. बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के नारा पर उन्होंने कहा कि जुमले से ही राजनीति होती है. एक पर एक जुमले दिया जा रहे हैं.
अब ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म के डायरेक्टर को बुला लेना चाहिए. स्क्रिप्ट लिखने के लिए. ऐसी कोई भी पार्टी है, जो बांट नहीं रही. जिन्होंने यह नारा दिया है, उनसे भी पूछने की जरूरत है. सभी राजनीतिक पार्टी एक हीं जैसी हैं. ऐसा नारा देने का ट्रेंड रहा है. बिहारियों के मन मे अक्सर यह सवाल होता है कि किसको चुनेंगे. एक तरफ खाई है तो दूसरे तरफ कुआं है. जुमलों से बचना है. चाहे वह किसी पार्टी का जुमला हो. जुमला देने के अलावा क्या किया है. यह सबने देखा है.
शेल्टर होम में 3 बच्चियों की मौत पर बोलीं
पटना शेल्टर होम में 3 बच्चियों की मौत पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. 2020 से पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. 2021 में भी हुई. हमारी खुद की पार्टी के प्रत्याशी की बेटी की हत्या कर दी गई थी. यहां बेटियों की मौत होना, अगवा करना, रेप होना यह आम बातें रही हैं. जब वोट डालने जाते हैं तो ये सारी बातें भुल जाते हैं. यह सीएम की जिम्मेवारी होती है. जब कोई कांड होता है तो ऊपर के पदाधिकारी नीचे के पदाधिकारी को ढूढ़ने लगता है. यह ढूंढा जाता है कि वह कौन है, जो माल नहीं पहुंचाया. उसके बाद उस पर सारी जिम्मेदारी दे दो.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: झंझारपुर जेल में कार्यरत कर्मी को गोलियों से भूना, ड्यूटी पर आने के दौरान बाइक रोकवाई और...