फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग के मंसूबे को पुलिस ने किया फेल, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हिरासत में लिया गया बदमाश लोदीपुर गांव का शंभू कुमार है. उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले की पुलिस ने शनिवार को फिल्मी स्टाईल में युवक को अगवा करने आए अपराधियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया. वहीं, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.
मिली जानकारी अनुसार पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच 83 पर कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप बीच सड़क हथियार के बल पर अपहरणकर्ता एक युवक को जबरन खींचकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जा रहे थे. तभी पुलिस अचानक मौके पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही बदमाश भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया. जबकि, उसके साथ रहे दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे.
इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हिरासत में लिया गया बदमाश लोदीपुर गांव का शंभू कुमार है. उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. दरसअल, सलेमपुर गांव निवासी अनुसागर कुमार एक दोस्त के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक उसका पीछा करने लगे.
वहीं, लोदीपुर गांव के समीप ओवरटेक कर बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाई और हथियार के बल पर अनुसागर को अपने कब्जे में ले लिया. सागर की बाइक सड़क किनारे गिरी थी. बदमाशों ने अनुसागर के साथ रहे एक अन्य युवक को वहीं पर छोड़ दिया और अनुसागर को खींचकर किसी अज्ञात स्थान की ओर ले जाने लगें.
इसी दौरान किसी मिटिंग से ओपी प्रभारी लौट रहे थे. सड़क किनारे बाइक गिरी देख किसी दुर्घटना का आभास होने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और वहां पर खड़े लड़के से पूछताछ की. लड़के द्वारा जब बताया गया कि उसके एक साथी को कुछ बदमाश लोग हथियार के बल पर खींचकर ले गए हैं, तो ओपी प्रभारी तुरंत लड़के को ले जाने की दिशा में दौड़ पड़े.
इधर, पुलिस को आता देख बदमाश भागने लगे. हालांकि, ओपी प्रभारी ने एक बदमाश को हथियार के साथ दबोच लिया. बहरहाल,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है तथा वहां से भागे बदमाशों की तलाश कर रही है.