बिहार: जनता ने सुधारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की 'सेहत', ट्विटर पर हैश टैग चलाकर मांगा इस्तीफा
अलग-अलग जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल की बदहाली का जिक्र करते हुए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है. लोगों ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है. वहीं, तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने भी उनपर निशाना साधा है.
पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ट्विटर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग उठ रही है. बता दें कि ट्विटर यूजर्स बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से #ResignMangalPandey हैशटैग के साथ इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. लोगों की नाराजगी का नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को #ResignMangalPandey हैशटैग ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था.
संजय यादव ने कही ये बात
तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने इस हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि ये शर्मनाक है कि जीवनदायिनी कोविड वैक्सीन की बर्बादी करने वालों राज्यों में बिहार का सातवां स्थान है. 13 करोड़ लोगों में से अब तक 76.6 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है, जबकि इनमें कितने डोज प्रति व्यक्ति को लगी, ये स्पष्ट नहीं है. बावजूद इसके 4.95 लाख वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है. ये आपराधिक तरीके से हुई बर्बादी डर पैदा करती है.
Shamefully Bihar stands at 8th rank in wastage of life saving Covid19 vaccines in India.
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) May 7, 2021
Merely 76.6 lakh out of 13 Cr hv been vaccinated (no. of doses to each one is still not clear!)yet 4.95 lacs vaccines hv been wasted.
This criminal wastage is appalling.#ResignMangalPandey
दरअसल, अलग-अलग जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल की बदहाली का जिक्र करते हुए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है. लोगों ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 1,07,153 सैम्पल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना के 13,466 नए मामले आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 2410 मामले राजधानी पटना में मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 4,49,063 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1,15,066 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.16 है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना मरीजों से गिरिराज सिंह की अपील- घबराएं नहीं, सरकारी अस्पतालों में कराएं इलाज
पप्पू यादव ने ओसामा से की मुलाकात, कहा- जब गोद में थे तेजस्वी, तब लालू यादव का साया थे शहाबुद्दीन