बिहार: कोरोना मरीज की लाश को दाह-संस्कार के लिए ठेले पर लाद कर ले गए परिजन, नहीं मिला वाहन
इस संबंध में अस्पताल के मैनेजर अजित कुमार ने बताया कि शव को लेकर जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था होती है, लेकिन वाहन कहीं और गया था. इस वजह से देरी हो रही थी. परिजनों ने खुद ही इंतजार नहीं किया.
![बिहार: कोरोना मरीज की लाश को दाह-संस्कार के लिए ठेले पर लाद कर ले गए परिजन, नहीं मिला वाहन Bihar: The relatives of the corona patient carried away on the cart for cremation, no vehicle was found ann बिहार: कोरोना मरीज की लाश को दाह-संस्कार के लिए ठेले पर लाद कर ले गए परिजन, नहीं मिला वाहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/2d4da42f904524bd9979a61cd7ebe94a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. रोजाना लोगों की मौत हो रही है. स्थिति ऐसी है कि लाश को लेकर जाने के लिए शव वाहन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. परिजन जैसे-तैसे लाश को दाह-संस्कार के लिए घाट तक पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला बिहार के गया जिले के टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल का है, जहां गुरुवार को एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव वाहन मुहैया नहीं कराया गया, जिसके बाद परिजन शव ठेले पर लाद कर दाह संस्कार के लिए घाट पहुंचे.
परिजनों में भी था भय का माहौल
मिली जानकारी अनुसार शख्स को गुरुवार की सुबह इलाज के लिए टिकारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया. ऐसे में शव को पीपीई किट में पैक कर परिजनों को सौंप दिया गया. कोरोना से मौत के बाद परिजनों में भी भय का माहौल था.
ठेले पर लादकर पहुंचाया घाट
मृतक के भतीजा अंकज कुमार ने अस्पताल प्रबंधन से शव को लेकर जाने के लिए शव वाहन की मांग की, लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. वहीं, निजी वाहन चालक भी कोरोना के डर से शव को लेकर जाने के लिए तैयार नहीं हुए. ऐसे में करीब चार घंटे इंतजार के बाद अंकज ने शव को ले जाने के लिए अपने किसी जान पहचान वाले ठेला चालक से संपर्क किया और शव को ठेले पर लादकर किसी तरह अंतिम संस्कार के लिए बाजितपुर गांव के घाट पर पहुंचाया.
इस संबंध में जब अस्पताल के मैनेजर अजित कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि शव को ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था होती है, लेकिन वाहन कहीं और गया था. इस वजह से देरी हो रही थी. परिजनों ने खुद ही इंतजार नहीं किया.
यह भी पढ़ें -
पटना: मास्क के लिए टोकना पुलिस जवानों को पड़ा महंगा, लोगों ने की मारपीट, हवलदार घायल
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा- क्या एक साल से लोगों को 'निपटाने' की चल रही थी तैयारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)