बिहार: साल भर भी नहीं टिकी करोड़ों की लागत से बनी सड़क, जगह-जगह पर बन गए गड्ढे, आवागमन में हो रही परेशानी
ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य उचित मापदंड के अनुसार नहीं किए जाने के कारण सड़क महज एक साल में ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के प्रतापपुर से बहछा तक के सड़क निर्माण का कार्य हाल ही में समाप्त हुआ है. लेकिन, करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क महज एक साल में ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान ही अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था, जिसके बाद ठेकेदार ने रात में ही पेचवर्क कर कार्य समाप्त कर दिया था.
सरकार को चूना लगा रहे ठेकेदार
एक ओर तो केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र में विकास करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च रही है. वहीं, दूसरी ओर विकास कार्यों में अनियमितताओं के साथ घटिया सामग्रियों का उपयोग कर निर्माण करने वाले ठेकेदार सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर, सरकार को चूना लगाने में लगे हैं. कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से ठेकेदार लगातार मनमानी करते हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.
जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क
दरअसल, 3 करोड़ 25 लाख 51 हजार 235 रुपए की लागत से प्रतापपुर से बहछा तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 12 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुआ था, जिसे 11 अप्रैल, 2020 में पूरा कर दिया गया. लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य उचित मापदंड के अनुसार नहीं किए जाने के कारण सड़क महज एक साल में ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबर: तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ आज LJP में होंगे शामिल, RJD के और कई नेताओं के नाम
बिहार: बुखार और उल्टी के बाद मुजफ्फरपुर में 2 बच्चों की हुई मौत, कई की स्थिति नाजुक