पटना: जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है. यूपी-बिहार में तो हालात ये हैं कि गंगा नदी में सैकड़ों लाशों को बहा दिया जा रहा है या किनारों पर दफना दिया जा रहा है. आलम ये हैं कि गंगा नदी के कई घाटों पर काफी ज्यादा संख्या में लाशें बीते कुछ दिनों में मिली हैं. बिहार में जब से गंगा नदी में शव मिले हैं तब से पटना में नदी से लाई गई मछली की बिक्री कम हो गई है.
एक मछुआरे ने कहा, ''हमारा बहुत नुकसान हो रहा है. सरकार से मांग है कि मछली बेचने के लिए जो 2 घंटे का समय मिलता है उसे बढ़ाए. जब कोई मछली नहीं लेता है तो उसे वापस नदी में डाल देते हैं.''
बिहार में कोरोना के 6,286 नए मरीज
बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है. राज्य में मंगलवार को 6,286 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 111 संक्रमितों की मौत हो गई है. सोमवार को राज्य में 5,920 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 96 संक्रमितों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 6,286 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें पटना में सर्वाधिक 924 नए कोरोना संक्रमित मिले. पटना सहित 11 जिलों में 200 से अधिक नए संक्रमित मिले. अररिया में 218, बेगूसराय में 273, पूर्वी चंपारण में 266, सुपौल में 265, गोपालगंज में 424, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 232, पूर्णिया में 360, समस्तीपुर में 217 और पश्चिमी चंपारण में 206 नए संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 35 हजार 130 नमूनों की कोरोना जांच की गई.
यह भी पढ़ें-
ABP Positive Story: 85 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, कहा- हर बीमारी से लड़ाई संभव
बिहार: आइसक्रीम स्टिक के आड़ में लाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार