सामानों की आड़ में शराब की डिलीवरी कर रहा था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार; विदेशी शराब की पेटियां बरामद
सुपौल के जदिया रोड में त्रिवेणीगंज पुलिस गस्ती कर रही थी. इसी दौरान ऑटो पर कुरियर की स्टीकर लगी पेटियां दिखीं. ऑटो रोककर पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की तो विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं.
सुपौल: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना और बेचना जुर्म है. लेकिन शराब तस्कर नए-नए तरकीब लगाकर शराब तस्करी करने में लगे हुए हैं. इधर, पुलिस भी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले का है, जहां सोमवार को पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के सामानों की डिलीवरी करने के आड़ में शराब की होम डिलीवरी करने का भंडाफोड़ किया है.
विदेशी शराब की कई पेटियां बरामद
मिली जानकारी अनुसार जिले के जदिया थाना क्षेत्र में सामानों की होम डिलीवरी की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही विदेशी शराब की कई पेटियां बरामद की हैं, जिनपर स्नैपडील ऑनलाइन शॉपिंग साइट का स्टीकर लगा हुआ था, साथ ही दो लोगों का अड्रेस भी लिखा हुआ था. इस मामले में पुलिस अब उन लोगों को तलाश रही है, जिसका पता शराब की पेटियों पर लिखा हुआ था.
शक के आधार पर की जांच
दरसअल, जिले के जदिया रोड में त्रिवेणीगंज पुलिस गस्ती कर रही थी. इसी दौरान ऑटो पर कुरियर की स्टीकर लगी पेटियां दिखीं. ऑटो रोककर पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की तो विदेशी शराब बरामद की गईं. ऑटो चालक की निशानदेही पर जब त्रिवेणीगंज के लालपट्टी में पप्पू यादव के घर की जांच की गई, तो वहां से दर्जनों पेटी विदेशी शराब बरामद की गईं.
इस पूरे गिरोह के सरगना के तौर पर आशीष अग्रवाल का नाम सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शराब के बोतलों की गिनती की जा रही है. इस संबंध में जदिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शक के आधार पर जांच करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. उच्चाधिकारियों को सूचित कर जांच प्रारंभ कर दी गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध