रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर रोड़ेबाजी और फायरिंग भी की. मारपीट की इस घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी


मिली जानकारी के अनुसार पुराने भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच में झड़प हो गई और मामला रोड़ेबाजी और गोलीबारी तक जा पहुंचा. स्थानीय लोगों की मानें तो पहले भी दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो चुकी है. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.


पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार


इधर, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर झड़प और गोलीबारी की जानकारी मिली है. इस बाबत स्थानीय थाने को दिशा निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने बताया की इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया गया है.


बता दें कि जिले इन दिनों में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. वहीं, कई बार मामूली विवाद में अवैध हथियार से गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अवैध हथियार की सप्लाई कौन कर रहा? वहीं, पुलिस इस ओर कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही?


यह भी पढ़ें - 


तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, कहा- आपके 15 साल के 'कुशासन' से कहीं ज्यादा सुनहरा था अतीत

तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'थोपे' हुए मुख्यमंत्री के चेहरे पर साफ दिख रही थकान