कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से मंगलवार को शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान को गिरफ्तार करने का मामला समाने आया है. मिली जानकारी अनुसार यूपी के मुगलसराय निवासी सूर्य प्रकाश सिंह जो ग्राम प्रधान हैं, वो यूपी से झारखण्ड के रजरप्पा मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए निकले थे. लेकिन मोहनिया टोल प्लाजा के पास शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घटना सोमवार देर रात की है.


एक साथ के साथ जा रहे थे झारखंड


मिली जानकारी अनुसार ग्राम प्रधान अपने एक साथी के साथ निजी वाहन से बिहार के रास्ते झारखंड जा रहे थे. इसी दौरान मोहनिया टोल प्लाजा पर जैसे ही गाड़ी रुकी वो हंगामा करने लगे. चूंकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, ऐसे में पुलिस ने उन्हें और उनके सहयोगी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि ग्राम प्रधान की मेडिकल जांच भी की गयी, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उन्होंने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी.


इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं पहली बार बिहार आया हूं. मुझे रजरप्पा जाना था. लेकिन पुलिस में शराब के नशे में होने की बात कहकर मुझे गिरफ्तार कर लिया.


मोहनिया डीएसपी ने कही ये बात


इधर, मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया टोल प्लाजा पर शराब के नशे में धुत शख्स के हंगामा करने की सूचना मिली थी. ऐसे में मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों शराब के नशे में पाए गए हैं. हालांकि, गाड़ी से कोई शराब की बोतल बरामद नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें -


आज बिहार पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, जानें- राज्य में पहुंच रहे हैं कितने टीके?

RJD के 'जीजा जी' वाले ट्वीट पर मचा बवाल, BJP-JDU के नेताओं ने जमकर साधा निशाना