बिहार: व्यवसायी को मारकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, जमकर की पिटाई
पीड़ित व्यवसायी सहदेव राय दुकान बंद कर घर लौट रहा था, इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी रही और वे बच गए.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. जिले के उजियारपुर के चंदौली चौक के पास हत्या की नीयत आए तीन बाइक सवार अपराधियों ने आते ही व्यवसायी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हालांकि, इस दौरान व्यवसायी की किस्मत अच्छी रही और गोली उनके दाहिने हाथ में लग गयी. इधर, गोलीबारी होता देख स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया.
अपराधी की जमकर की पिटाई
स्थानीय लोगों को आते देख तीनों अपराधी भागने लगे. लेकिन स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इधर, कुछ लोगों ने आननफानन घायल दवा व्यवसायी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.
दुकान बंद कर लौट रहे थे घर
मिली जानकारी अनुसार पीड़ित व्यवसायी सहदेव राय उजियारपुर थाना के मेहसारी गांव का रहने वाला हैं. मंगलवार को वो दुकान बंद कर घर लौट रहा था, इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इधर, घटना के संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दवा दुकानदार को गोली मारने वाले दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक को घटना के समय ही पकड़ लिया गया था.
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मुसरीघरारी थाना के हुरहिया निवासी स्व. अशोक साह का पुत्र अमन कुमार, विशनपुर निवासी नथुनी राय का पुत्र चंदन कुमार और उसी गांव का विनय दास के रूप में हुई है. वहीं, इस वारदात में एक लाईनर सहित दो अन्य बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: इंस्पेक्टर और दारोगा की मिलीभगत से चल रहे शराब के अवैध धंधे का खुलासा, पत्र को SP ने किया निरस्त राजधानी पटना में कोर्ट जा रहे मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस