बिहार: बधार में पड़ा जान बचाने की गुहार लगा रहा था घायल युवक, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम
ग्रामीणों ने बताया कि युवक का गला कटा हुआ था और वह खून से लथपथ गांव के बधार में पड़ा था. संभावना जताई जा रही है कि किसी ने आपसी दुश्मनी के कारण युवक पर जानलेवा हमला किया है.
![बिहार: बधार में पड़ा जान बचाने की गुहार लगा रहा था घायल युवक, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम Bihar: The young man was pleading to save his life in farm, then the villagers did this work ANN बिहार: बधार में पड़ा जान बचाने की गुहार लगा रहा था घायल युवक, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/11/69827cfb35fcef6556953d3bbc3fcdd1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के भवानीचक गांव के बधार में मंगलवार को एक युवक अधमरे स्थिति में गिरा पड़ा मिला. खून से लथपथ युवक की गर्दन कटी हुई थी. गंभीर रूप से घायल युवक पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कल्पा ओपी के पुलिस को दी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
आपसी रंजीश में घटना की आशंका
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक का गला कटा हुआ था और वह खून से लथपथ गांव के बधार में पड़ा था. संभावना जताई जा रही है कि किसी ने आपसी दुश्मनी के कारण युवक पर जानलेवा हमला किया है.
जान बचाने की गुहार लगा रहा था युवक
बता दें कि गंभीर रूप से घायल युवक अपना नाम-पता सादे कागज पर लिखकर लोगों से जान बचाने की फरियाद कर रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक युवक नाम चिंटू कुमार है, जो दुल्हिनबाजार थाना के सहलोरी गांव का रहने वाला है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. चूंकि, युवक का गला काटे जाने के कारण वह बोलने की स्थिति में नहीं था, इसलिए उससे बयान नहीं लिया जा सका है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)