दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में चोर-उचक्कों का बोलबाला हो गया है. चोर सामान्य लोगों के साथ ही वीआईपी लोगों के घर पर भी हाथ साफ करने लगे हैं. ताजा मामला बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस नेता के लक्ष्मीसागर स्थित आवास से मंगलवार की रात चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकद की चोरी कर ली है. ये चोरी किराएदार शंभू झा के घर से हुई. किराएदार घर में ताला बंद कर अपने चाचा के ब्रह्मभोज में शामिल होने गांव गए थे. इसी बात का फायदा उठाते हुए रात में सुनसान घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
बहू और बेटी के थे गहने
घटना के संबंध में किराएदार शंभू झा ने बताया कि वे घर में ताला बंद कर अपने दिवंगत चाचा के ब्रह्मभोज में शामिल होने गांव गए थे. इसी बीच मंगलवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी, हीरे के जेवर और कपड़े समेत करीब 1 लाख नकद चुरा लिए. उन्होंने कहा कि ये सारा सामान उनकी बहू और बेटी का था. बुधवार की सुबह जब वे घर पर आए तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में जब उन्होंने अलमारी और सेफ को चेक किया तो वहां से गहने और नकद रुपए गायब मिले.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और कोलकाता में उनका इलाज चल रहा है. इसकी वजह से पूरे मकान में वे अकेले ही रह रहे थे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, जब इस संबंध में कांग्रेस नेता मदन मोहन झा से एबीपी ने बातचीत की तो उन्होंने प्रशासन को अक्षम बताते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. इन पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रशासन की विफलता एवं नाकामी के कारण ही इस तरह की घटना घटित होती है. सबसे बड़ी बात यह है की घटना घटित होने के बाद भी अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं, जिस कारण से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें -