सीवान: बिहार के सीवान में बीएसएफ जवान के घर में बीती देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. करीब 16 लाख रुपये की ज्वेलरी और 90 हजार रुपये कैश की चोरी की है. घटना के बाद मकान मालिक ने थाना में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला मैरवा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है. जिस वक्त चोरी हुई घर के सभी सदस्य अपने कमरे में सो रहे थे. उन्होंने आवाज सुनी तो देखा पूरा घर अस्त व्यस्त पड़ा था. उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो घने कोहरे के कारण आस पड़ोस के लोग मदद करने भी नहीं आ पाए.


चोरों ने उड़ाए 90 हजार कैश समेत 16 लाख के गहने


पीड़ित मकान मालिक की पहचान गांव के रहने वाले काशीनाथ दुबे के रूप में हुई है. काशी नाथ दुबे ने बताया कि परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो रहे थे. रविवार देर रात चार की संख्या में पहुंचे चोरों ने उनके मकान में प्रवेश किया. इसके बाद बक्से और गोदरेज में रखे सोने के कीमती तीन हार, हाथ का बाली, करीब 10 अंगूठी, चेन समेत अन्य गहने पर सफाया कर दिया. मकान मालिक ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे 90 हजार रुपये कैश भी ले गए हैं. उन्होंने बताया कि जब मकान में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तब परिवार के हर सदस्य उठे तो देखा कि मकान का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है.


कोहरे के कारण किसी ने नहीं की मदद


इसके बाद जब उन्होंने मकान के अन्य कमरों में जाकर देखा तो मामले की जानकारी हुई. इसके बाद मकान मालिक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन कुहासे और अंधेरा अधिक होने की वजह से आसपास के पड़ोसी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया कि चोरों ने चोरी करते के बाद एक काले रंग का फुल जैकेट और छह इंच लंबा कटा हुआ वायर छोड़कर फरार हो गए.


पुलिस कर रही जांच


घटना के बाद काशीनाथ दुबे ने डायल 112 पुलिस कर्मियों की टीम को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद सुबह पुलिसकर्मियों ने पीड़ित मकान मालिक की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मैरवा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत उन्हें मिली है. मामले की जांच कर रहे हैं. चोरों की पहचान की जा रही है.पीड़ित काशीनाथ दुबे के एक पुत्र गजेंद्र दुबे सीआरपीएफ में तो वही योगेंद्र दुबे बीएसएफ में तैनात हैं.


यह भी पढ़ें- ‘BJP के संपर्क में हैं जेडीयू के कई सांसद’, पूर्व उपमुख्यमंत्री का बड़ा दावा, CM नीतीश के इस फैसले को बताई वजह