पटना: बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. अब लगभग सूबे के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके. मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. सदन में उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे. 23 जिलों में अभी 24 कॉलेज हैं जिनमें से नौ शहरों में संचालन किया जा रहा तो वहीं 15 जिलों का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा.
सदन में तेजस्वी ने की घोषणा
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन की बैठक में आश्वासन दिया है कि बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. कहा कि मैंने जब से स्वास्थ्य मंत्री के पद पर जिम्मेदारी संभाली है तब से लेकर अब तक एक ही प्रयास है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे दुरुस्त की जाए. हमारा प्रयास है कि समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मुहैया हो सके. इसी उद्देश्य से बिहार की महागठबंधन सरकार इस योजना पर कार्य कर रही. साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार के अंदर 15 नए कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है.
24 में से नौ कॉलेज हैं संचालित
ये 15 नए कॉलेज भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. पहले से 23 जिलों में 24 मेडिकल कॉलेज हैं. इन सभी में से नौ कॉलेज संचालित है और अन्य 15 कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री की इस घोषणा से बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. तेजस्वी ने ये भी कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन उपलब्ध होना भी एक बड़ी समस्या है. इसके लिए विभाग ने स्पेशल डेडिकेटेड टीम बनाएगा जो जमीन मुहैया कराने की कदम में कार्य करेगा.
यह भी पढ़ें- सावधान! बिहार में अभी भी 39 प्रतिशत वाहन चालक नहीं लगाते हेलमेट, 14 जिलों की संख्या में कमी, पटना का स्तर बेहतर