(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार के यात्री ध्यान दें, 27 मई से इन आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर लगेगा ब्रेक, देखें- पूरी लिस्ट
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की से ओर से मिली जानकारी अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
पटना: बिहार समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है. बिहार में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग घरों में ही हैं. बहुत अनिवार्य होने पर ट्रेन से सफर कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या में लगातार आ रही कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 27 मई से आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की से ओर से मिली जानकारी अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा -
1. 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
2. 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
3. 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
4. 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा -
1. 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
2. 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
3. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
4. 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Corona Update: बिहार में आए 3,306 नए पॉजिटिव केस, बेगूसराय में मिले सबसे ज्यादा मरीज