आरा: बिहार के आरा जिले के कृष्णागढ़ थाना परिसर से दिनदहाड़े बाइक चोरी मामला सामने आया है. सोमवार को अज्ञात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाना परिसर में खड़ी चौकीदार की बाइक चुरा ली. इस दौरान आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.


बाइक से पहुंचे थे थाने


कुछ दिनों पहले इलाके से चोरों का भय समाप्त हो गया था लेकिन अब तो पुलिस का भी डर चोरों को नहीं रहा. थाना परिसर से ही चोर बाइक चुराने लगे. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णागढ थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी चौकीदार जीतन राय रोज की तरह अपनी हीरो होंडा बाइक से कृष्णागढ़ थाना पहुंचे.


थाना परिसर से चुरा ली बाइक


इस दौरान चौकीदार ने अपने बाइक को थाना परिसर में ही खड़ा कर दिया. इसके बाद चौकीदार जीतन राय अपने ड्यूटी में लग गए. बताया जाता है कि इस दौरान ही अज्ञात चोरों ने चौकीदार के हीरो होंडा बाइक चुरा लिया. इसके बाद हरकत में आए कृष्णागढ़ थाना की पुलिस ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई.


चोर को पकड़ने में जुटी पुलिस


सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ़ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक जीतन राय कि लाल रंग कि हीरो हौंडा बाइक बिना किसी डर के बड़े आराम से थाना से लेकर चम्पत हो गया. हालांकि पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है .


ये भी पढ़े - 


शक्ति सिंह गोहिल की ट्वीट पर BJP-JDU के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?


पार्टी पद से मुक्त होना चाहते हैं कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, ट्वीट कर कही ये बात