सुपौल: बिहार के अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आएदिन हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले का है, जहां अपराधियों ने बीती रात जेडीयू कार्यालय समेत छह अलग-अलग जगहों पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
चार लाख रुपये की जेवरात ले भागे चोर
मिली जानकारी अनुसार जिले के सदर थाना इलाके के विद्यापुरी मोहल्ला निवासी नविन चौधरी के बंद आवास से अज्ञात चोर साढ़े 4 लाख रुपये का जेवरात और 2 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. वहीं, बलवा पुनर्वास के वार्ड नंबर-15 में राजकुमार यादव के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 60 हजार रुपये का सामान चुरा लिया.
तीसरी घटना सुपौल के पिपरा की है, जहां चोरों ने मुख्य मार्ग स्थित तीन दुकानों में चोरी की, जिसमें एक टैक्टर एजेंसी सहित सरिया गोदाम और बालू गिट्टी दुकानों से करीब डेढ़ लाख रुपये के सामानों की चोरी की गई है.
जेडीयू कार्यालय में की सेंधमारी
चोरों ने सत्ताधारी दल जेडीयू के कार्यालय को भी नहीं छोड़ा और बंद कार्यलय का 6 ताला काट कर सेंधमारी की. मगर टेबल-कुर्सी के अलावा बैनर पोस्टर चोरों को रास नहीं आया और वे बिना कुछ लिए ही चले गए.
इस संबंध में सुपौल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिमराही बाजार में चोरी की घटना के बाद लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़े -
पार्टी पद से मुक्त होना चाहते हैं कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, ट्वीट कर कही ये बात
BJP ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- कीड़े-मकोड़े कह कर बिहार की जनता को न करें अपमानित