सुपौल: आपने अब तक घर, दफ्तर, दुकान या अन्य जगहों की रखवाली के चौकीदार को तैनात देखा होगा. लेकिन बिहार के सुपौल जिले में कब्रिस्तान की रखवाली के लिए चौकीदार तैनात किए गए हैं. ये बात सुनने में जितनी अजीब है, उससे भी ज्यादा अजीब ऐसा करने के पीछे का कारण है. दरअसल, सुपौल के त्रिवेणीगंज में बहने वाली बघला नदी के किनारे बने कब्रिस्तान से कब्र में दफन लाश की चोरी का मामला सामने आया था.


जांच के बाद थानाध्यक्ष को दिया आदेश


इस मामले की जांच के लिए खुद त्रिवेणीगंज के एसडीओ एस.जेड हसन मौके पर पहुंचे थे. जांच के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को कब्रिस्तान में चौकीदार की तैनाती का आदेश दिया है. अब चौकीदार रात में जाग कर लाशों की निगरानी करेंगे. दरअसल, बघला नदी किनारे बने इस कब्रिस्तान के पास से बुधवार की सुबह एक वृद्ध गुजर रहा था. 


Watch: जब ललन सिंह ने लोकसभा में कहा- गांव में BSNL का फुल फॉर्म 'भाई साहब नहीं लगेगा' है


इस दौरान उसने देखा कि तीन कब्रों को खोदा गया है. ऐसे में उसने पास जाकर देखा तो पाया कि तीनों कब्र से लाश गायब थी. धीरे-धीरे ये बात पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद लोगों ने त्रिवेणीगंज थाना और एसडीओ को इस बात की जानकारी दी. लोगों का कहना है कि यहां से छह महीने पहले भी कब्रों को खोदकर लाश को निकाला गया था, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच भी की. लेकिन कुछ भी खुलासा नहीं हो सका. 


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीओ एस.जेड हसन ने कहा कि ये कब्र कई माह पुरानी हैं. लाशें गायब नहीं हुई हैं. लेकिन स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है, इसलिए चौकीदार तैनात करने को कहा गया है. मेरे अनुसार अंधविश्वास का मामला है. संभव है कि किसी ने जादू टोने की वजह से ऐसा किया हो.


यह भी पढ़ें - 


Exclusive: CM नीतीश के मंत्री ने बता दी शराबबंदी कानून में संशोधन की असली वजह, पढ़ें- क्यों मुख्यमंत्री का बदल गया 'मूड'


Bihar By-election: चुनावी सभाओं में रेचल की एंट्री! बोचहां में मंच पर तेजस्वी यादव को आई पत्नी की याद, कही ये बात