लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के कबैया थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे कार से फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए पांच पुरुष और दो महिलाओं ने बालू व्यवसायी संजय सिंह के मकान में लूट को अंजाम दिया. अपराधियों ने घुसते ही व्यवसायी की पत्नी और तीन बच्चों को कब्जे में लेकर उनका मोबाइल अपने पास रख लिया और फिर घर में रहे 25 लाख रुपए नकद और 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए.
खुद को बताया इनकम टैक्स अधिकारी
हालांकि, इस दौरान घर से किसी ने बालू व्यवसायी संजय को कॉल कर दिया तो वे आनन-फानन घर पहुंचे. लेकिन बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए उन्हें चालक के साथ अपने वाहन में बैठा लिया. इसके बाद बदमाशों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया और वाहन लेकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने कहा कि इनकम टैक्स कार्यालय जा रहे हैं, वहीं आओ. जब संजय इनकम टैक्स कार्यालय जाने के लिए घर से बाहर निकलने लगा तो गेट बाहर से बंद था. ऐसे में संजय ने किसी को बुलवाकर घर का गेट खुलवाया और इनकम टैक्स कार्यालय पहुंचे तो जानकारी मिली कि वहां से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.
ऐसे में संजय ने तुरंत कबैया थाने को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और संजय तथा घर के अन्य लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के आने-जाने से लेकर वाहन की रिकॉर्डिंग मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार से मामले की शिकायत मिली है. पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए तमाम बिंदुओं को एकत्रित किया है. पूरे मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -