Bihar Crime: धरोहर पर चोरों की नजर, रोहतास में 150 साल पुरानी धूप घड़ी की प्लेट लेकर भागे, मचा हड़कंप
'सन- वॉच' का परिसर भी पहले से टूटा हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने इसका रखरखाव नहीं किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि चोरों ने इस धूप घड़ी को चुराकर डिहरी की एक पहचान को खत्म कर दिया.
रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी रोजाना चोरी, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी का है, जहां डेहरी के एनीकट इलाके में चोरों ने ऐतिहासिक धूप घड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसके धातु का ब्लड चुरा लिया है. बताया जाता है कि साल 1871 में ब्रिटिश शासन काल के दौरान इसका निर्माण कराया गया था. तब से ये संरक्षित था. दूर-दूर से लोग इस ऐतिहासिक धूप घड़ी को देखने आते थे.
प्रशासनिक लापरवाही के कारण घटना
हालांकि, रखरखाव और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण चोरों ने धूप घड़ी पर हाथ साफ कर दिया. बता दें कि यह इलाका ज्यादातर पुलिस अधिकारियों का आवासीय क्षेत्र है. डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी इसी इलाके में हैं. फिर भी चोरों ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए धूप घड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर उसे चुरा लिया.
चिराग़ तले अंधेरा ,
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 9, 2022
SP, DIG के घर के पास चोरों का डेरा!
डेढ़ सौ साल पुरानी 'धूप घड़ी' की प्लेट पर किया हाथ साफ़.चोरों की हिम्मत तो देखिए ऐतिहासिक धरोहर 'सन- वॉच' चुराकर डिहरी की एक पहचान को खत्म कर दिया.रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट @abpbihar. pic.twitter.com/nLd1o152QG
Watch: आपने सुना क्या Srivalli का भोजपुरी वर्जन, फैन ने Allu Arjun के गाने को लगाया 'बिहारी' तड़का
बता दें कि 'सन- वॉच' का परिसर भी पहले से टूटा हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने इसका रखरखाव नहीं किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि चोरों ने इस धूप घड़ी को चुराकर डिहरी की एक पहचान को खत्म कर दिया. स्थानीय लोग इस करतूत से काफी मायूस हैं. उधर, इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. इधर, स्थानीय पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुग गई है.
यह भी पढ़ें -