रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी रोजाना चोरी, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी का है, जहां डेहरी के एनीकट इलाके में चोरों ने ऐतिहासिक धूप घड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसके धातु का ब्लड चुरा लिया है. बताया जाता है कि साल 1871 में ब्रिटिश शासन काल के दौरान इसका निर्माण कराया गया था. तब से ये संरक्षित था. दूर-दूर से लोग इस ऐतिहासिक धूप घड़ी को देखने आते थे.


प्रशासनिक लापरवाही के कारण घटना


हालांकि, रखरखाव और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण चोरों ने धूप घड़ी पर हाथ साफ कर दिया. बता दें कि यह इलाका ज्यादातर पुलिस अधिकारियों का आवासीय क्षेत्र है. डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी इसी इलाके में हैं. फिर भी चोरों ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए धूप घड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर उसे चुरा लिया.


 






Watch: आपने सुना क्या Srivalli का भोजपुरी वर्जन, फैन ने Allu Arjun के गाने को लगाया 'बिहारी' तड़का


बता दें कि 'सन- वॉच' का परिसर भी पहले से टूटा हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने इसका रखरखाव नहीं किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि चोरों ने इस धूप घड़ी को चुराकर डिहरी की एक पहचान को खत्म कर दिया. स्थानीय लोग इस करतूत से काफी मायूस हैं. उधर, इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. इधर, स्थानीय पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुग गई है.


यह भी पढ़ें -


Nitish Cabinet Meeting: बिहारवासियों को पोषणयुक्त चावल खिलाने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला


Illegal Sand Mining in Bihar: सोन के 'सोने' की लूट पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने कहा- माफियाओं को सरकार का है संरक्षण