अजब-गजब: जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप
सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त पुल का अब उपयोग नहीं होता था. पुल में अक्सर मवेशी फंस जाते थे. स्थानीय मुखिया ने आवेदन देकर इसे हटाने का अनुरोध किया है. लेकिन पुल का ऐसे गायब होना जांच का विषय है.
![अजब-गजब: जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप Bihar Thieves ran away with 60 feet long bridge! You will be shocked to know this incident of Rohtas ann अजब-गजब: जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/c433284f3957a251a6e870fff2888c67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. मामला जिले के अमियावर गांव का है, जहां आरा मुख्य नहर पर बना पुल गायब हो गया है. साठ फीट लंबा, दस फीट चौड़ा व बारह फीट ऊंचे पुल को बीते सोमवार को जेसीबी से उखाड़कर उसके मलबे को ट्रक से लेकर जाने की बात सामने आ रही है. इधर, इस संबंध में स्थानीय जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जानकारी नहीं है. बता दें कि उक्त गांव के पास अंग्रेजों के जमाने में गायब पुल का निर्माण कराया था.
लोहे के कारण पुल की हुई चोरी
ग्रामीणों के अनुसार पुल से निकले लोहे को कुछ लोग कई बार पिकअप पर लादकर ले गए. पुल से बीस टन से अधिक लोहा निकला होगा. लेकिन लोहा वे कहां ले गए इसकी किसी को सही जानकारी नहीं है. जब उन्होंने पुल तोड़ने वालों से जानकारी ली तो उन लोगों ने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताया था. स्थानीय लोग बताते हैं कि नहर के निर्माण के बाद गांव के लोग नाव से आर पार होते थे. साल 1966 में यात्रियों से भरी नाव नहर के गहरे पानी में डूब गई थी.
Bihar News: जहानाबाद सदर अस्पताल में बवाल, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने खोया आपा, जमकर की तोड़फोड़
इस हादसे में दर्जन भर लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में साल 1972 से 1975 के बीच नहर पर उक्त पुल का निर्माण तत्कालीन सरकार ने कराया था. पुल के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर इसके समानांतर कंक्रीट पुल का निर्माण हुआ. इस घटना के बाद पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन कुमार ने विभागीय मुख्य अभियंता को सूचना देकर आरोप लगाया है कि पुल को गायब करने में स्थानीय विभागीय अधिकारियों और मौसमी कर्मचारियों की मिलीभगत है.
अधिकारियों ने जांच की कही बात
इस मामले में पूछे जाने पर विभागीय सहायक अभियंता राधेश्याम सिंह ने बताया कि वे अभी अवकाश पर हैं. घटना की जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने जेई को तत्काल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त पुल का अब उपयोग नहीं होता था. क्षतिग्रस्त हो चुके पुल में अक्सर मवेशी फंस जाते थे. स्थानीय मुखिया ने आवेदन देकर इसे हटाने का अनुरोध किया है, लेकिन किसी कानूनी प्रक्रिया के बिना यह पुल कैसे गायब हो गई, ये जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)