बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवती नगर में रविवार की देर रात चोरों ने एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर को निशाना बनाया. घर के अंदर घुसकर 18 लाख के गहनों की चोरी कर ली. सबसे हैरत की बात तो यह है कि चोरों ने घर के कोई और समान की चोरी नहीं कि सिर्फ 18 लाख के गहने उड़ाए. रिटायर्ड बैंक मैनेजर बगल के कमरे में सो रहे थे. चोरों ने घर के पीछे से कमरे का खिड़की उखाड़ दिया और फिर रुम को अंदर से लॉक कर दिया ताकि आवाज उन तक न पहुंचे.
बेटे और बहू के कमरे में चोरी
पीड़ित बैंक मैनेजर ने बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई वो उनके बेटे और बहू का है. वो दिल्ली में रहते हैं. इसलिए अक्सर रूम बंद ही रहता है. वो रात को सो रहे थे. उनको कुछ पता नहीं चला. बाद में देखा तो बहू और बेेटे के कमरे में रखी अलमीरा के लॉक टूटे हैं. चोरों ने 18 लाख के गहने गायब कर दिए हैं. पीड़ित मालिक ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. मामले की जांच हो रही है. इस चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस गश्ती पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
लोगों में भी आक्रोश
उधर, लोगों ने कहा कि चोरों द्वरा इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है. उधर, मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बिहार में चोरी, डकैती और मर्डर जैसे अपराध तेजी के साथ पनप रहे हैं. आए दिन किसी न किसी घर को चोर निशाना बनाते हैं. हालांकि जिस घर में रविवार को चोरी हुआ वहां से चोरों ने केवल एक कमरे से गहने चोरी किए हैं. घर के मालिक को भी पता नहीं चल सका. पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Reaction: ललन सिंह ने बताया बीजेपी के संपर्क में कौन थे, कुशवाहा की नाराजगी पर किया ये खुलासा