Bihar Third Phase: थर्ड फेज में 54 उम्मीदारों की किस्मत EVM में होगी बंद, 14 लाख से ज्यादा वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट
Elections 2024: 7 मई को तीसरे फेज में 54 उम्मीदार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाएंगे. जिनका फैसला बिहार के कुल 98,60,397 मतदाता वोट डाल कर करेंगे. जानें क्या है चुनाव आयोग की पूरी तैयारी.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पहले चरण और दूसरे चरण में बिहार के कुल 40 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. शेष बचे 31 सीटों में से तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को चुनाव होना है. इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे. इसके लिए रविवार 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.
तीसरे फेज में 54 प्रत्याशी मैदान में
तीसरे चरण सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं. जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं. इन 54 प्रत्याशी में से तीन महिला प्रत्याशी हैं. जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं ,जबकि 21 प्रत्याशी छोटे दल और संगठन से हैं . कुल 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है. इनमें 3 प्रत्याशी जेडीयू से है, एक प्रत्याशी बीजेपी से और एक प्रत्याशी चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी है.
आरजेडी से तीन प्रत्याशी, कांग्रेस के एक प्रत्याशी, कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रत्याशी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी 5 सीटों पर चुनाव मैदान में है. सबसे अधिक सुपौल में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दम खम लगा रहे हैं.
कुल 98,60,397 मतदाता करेंगे वोट
सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 47,30,602 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है. इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 145482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है.
वहीं 100 वर्ष से ऊपर के 2716 मतदाता हैं, जबकि सीनियर सिटीजन में 85 वर्ष से ऊपर के 85352 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को सुरक्षित तरीके से मतदान करने की व्यवस्था की गई है. इन पांच लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता मधेपुरा में 2071166 हैं, जबकि सबसे कम खगड़िया में 1840217 मतदाता हैं.
तीसरे चरण में कुल 9848 मतदान केंद्र
चुनाव आयोग ने सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है. 13 चलंत मतदान केंद्र हैं. इनमें झंझारपुर में 2037 सुपौल में 1895 अररिया में 2004 मधेपुरा में 2047 और खगड़िया में 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है. चुनाव आयोग ने सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने का दावा किया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Education Department: केके पाठक के विभाग को पटना हाईकोर्ट से आया ऑर्डर, कहा- 'अगले आदेश तक...'